चुप चुप सी बातें
टुप टुप सी आँखें
देखे तेरा रास्ता…
जब साथ तारे बँहा, बेवजह जाना
दूर तूने हमको कर दिया,
चाँद तोड़ के तो तेरे लिए हम ना ला सके,
पर हथेली पर तेरा नाम है हम लिखा चुके,
फिर कैसे है फाशले,
हम मिलेंगे तो प्यार फिर से हो जाएगा,
दूर रह के बता ना कौन किसको समझाएगा,
दिन अच्छे होंगे, सपने सच्चे होंगे,
बात आगे बढ़ी तो, तो बच्चे होंगे,
फिर मेरी जाना कहूँगा ये गाना,
देख कर चलेगा तुझको मुझको ये जमाना,.
थक थक बातें,
धक धक इरादें,
तबाह है या कोई है सज़ा.
तुझको रोज़ ये पुकारा, तूने है नकारा
इरादे मेरे फिर भी है रवाँ.
तारों की छाँव में तो तुझको हम ना बिठा सके,
पर तुझपे गाने लिख के हम सबको है सुना चुके,
फिर मिटा दो ना फाशले.
हम मिलेंगे तो प्यार फिर से हो जाएगा,
दूर रह के बता ना कौन किसको समझाएगा.
दिन अच्छे होंगे, सपने सच्चे होंगे,
बात आगे बढ़ी तो, तो बच्चे होंगे,
फिर मेरी जाना कहूँगा ये गाना,
देख कर चलेगा तुझको मुझको ये जमाना.
मिलना था उस मैदान में, कहाँ हो तुम?
आ पहुँचे हम यहाँ पे, कहाँ हो तुम?
कहाँ हो तुम? कहाँ हो तुम?
हम मिलेंगे तो प्यार फिर से हो जाएगा,
दूर रह के बता ना कौन किसको समझाएगा.
दिन अच्छे होंगे, सपने सच्चे होंगे,
बात आगे बढ़ी तो, तो बच्चे होंगे,
फिर मेरी जाना कहूँगा ये गाना,
देख कर चलेगा तुझको मुझको ये जमाना…